अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अहिरौली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक अपाचे बाइक UP43-AA-2120 पर सवार तीन युवक दिखाई दिए। रोककर पूछताछ में उनका नाम तसलीम उर्फ आरिफ, सलमान, और अनवर अली तीनों निवासी जनपद गोण्डा के रहने वाले हैं।
वाहन की जांच में चेचिस नम्बर खुरचा हुआ पाया गया। ई-चालान ऐप से चेक करने पर बाइक अंकित कुमार कश्यप निवासी जनपद गोण्डा के नाम दर्ज मिली, जबकि स्वामी ने फोन पर बताया कि उनकी गाड़ी उनके पास सुरक्षित है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह बाइक उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व सीतापुर रोडवेज से चोरी की थी। पुलिस ने बाइक सहित तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।





