अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।
पंचायत भवन अल्लीपुर कोड़रा में किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं जन विकास केंद्र भितरीडीह के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय समानता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अकबरपुर ब्लॉक के ताराखुर्द व चंदनपुर न्याय पंचायत की 8 ग्राम पंचायतों की 105 से अधिक महिलाओं व किशोरियों ने भागीदारी कर हर महिला की यही पुकार, हिंसा मुक्त हो घर-परिवार का आह्वान किया।शिविर में सचिव गायत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व कौशल विकास के माध्यम से किशोरियों को सशक्त बनाने पर बल दिया।
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने समानता के विभिन्न आयामों कानूनी, सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक पर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं, खेल, घरेलू हिंसा कानून, आपसी सौहार्द और मौलिक अधिकारों पर जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन गुलशन कुमार ने किया जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।





