अहिरौली पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के सक्रिय सदस्य को दबोचा

Spread the love

अयोध्या से चोरी की गई बाइक और लूटा हुआ मोबाइल बरामद

अंबेडकरनगर।
जनपद की अहिरौली थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में मोबाइल लूट गिरोह के एक और सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक गौरव पटेल की टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविंद, निवासी सरहरी गांव, थाना महरुआ, के रूप में हुई है। उसे तिवारीपुर मोड़ के पास, मैझौडा रोड से दबोचा गया। पुलिस ने उसके पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और अयोध्या से चोरी की गई अपाचे बाइक (UP55 AQ 9182) भी बरामद की। पुलिसिया पूछताछ में गोविंद ने बताया कि वह शिवम धुरिया, कट्टर उर्फ अवधेश, अभिषेक और आंशिक सिंह की गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है। 29 अगस्त को टीकुलीगंज पुल के पास तथा 26 अगस्त को अकबरपुर के कुड़िया चितौना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं में उसकी गैंग शामिल रही।

उसने यह भी स्वीकार किया कि लूटे गए मोबाइल फोन उनके साथी वीरू द्वारा दुकानों पर बेचे जाते थे। बरामद अपाचे बाइक को आरोपी ने अपने साथियों के साथ लगभग दो महीने पहले अयोध्या के नया घाट स्थित गेस्ट हाउस के पास से चोरी किया था। इस चोरी का मुकदमा अयोध्या कोतवाली में दर्ज है। क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा और थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि जब तक मोबाइल लूट गैंग का पूरा गिरोह जेल नहीं भेजा जाता, तब तक इस दिशा में लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *