पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ आयोजन
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जिले के महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महरुआ गांव में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े ही हरसोल्लास और शांति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर, नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा, उपनिरीक्षक जियांशु सिंह, बबलू चौधरी, अमित सिंह, सुधीर त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल नितिन सिंह, प्रमोद शर्मा, सचिन सिंह, दीवान धीरज, दीवान रोहित गंगवार और सूर्यमणि शुक्ला सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।
बरामदपुर, जरियारी, मथानी, महरुआ सहित आसपास के गांवों से निकले जुलूस में लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म और उनकी शिक्षाओं को याद किया। पैगंबर की दया, करुणा और शांति के संदेश को आत्मसात करते हुए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई और लोगों का मुंह मीठा कराया गया।
महरुआ बाजार में राजस्व टीम की मौजूदगी में सरवन सिंह, कानूनगो रामचरण दुबे और लेखपाल की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सका।
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस दिन को खुशी और गम दोनों रूपों में मनाया—कुछ लोगों ने इसे पैगंबर के जन्मोत्सव के रूप में हर्ष के साथ मनाया, वहीं अन्य ने उनकी पुण्यतिथि के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।





