गैंग लीडर अविनाश कमल गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में आलोक सोनी गिरफ्तार

Spread the love

गिरोह के चार सदस्य पहले से ही जेल में है बंद, एक आरोपी की तलाश जारी

अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। महरुआ थाना पुलिस ने कुख्यात अविनाश कमल गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी आलोक सोनी पुत्र प्रमोद सोनी निवासी दशरथपुर, कोतवाली बीकापुर, जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत सलाखों के पीछे पहुंचाया।

गौरतलब है कि बीते अप्रैल माह में भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर चौराहे पर जन सेवा केंद्र संचालक सत्येंद्र कुमार से असलहे के बल पर रुपये लूटने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना को इस गिरोह ने अंजाम दिया था। इस घटना में पुलिस ने विवेचना के दौरान सामने आए कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में आलोक सोनी और शिवम सोनी जमानत पर बाहर आ गए थे।

इसके उपरांत भीटी पुलिस ने गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की, जिसकी विवेचना महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर को सौंपी गई। विवेचना में आलोक सोनी की भूमिका पुख्ता पाए जाने पर उसे घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

वर्तमान में गिरोह के चार सदस्य जेल में बंद हैं, आलोक सोनी की गिरफ्तारी के बाद एक और आरोपी शिवम सोनी की तलाश तेज कर दी गई है।

थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि विवेचना अंतिम चरण में है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


Spread the love

Related Posts

अकबरपुर नगर पालिका की बैठक में विकास को मिली रफ्तार, नामकरण और रोजगार से जुड़े प्रस्ताव पारित

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में…


Spread the love

आमने-सामने से भिड़ीं दो मोटरसाइकिलें, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। शनिवार दोपहर करीब दो बजे जलालपुर रोड पर सिंझौली पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *