अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में जहरखुरानी कर युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां गुड़िया देवी पत्नी हरीराम निवासी ग्राम तेतरिया, थाना जहांगीरगंज ने थाना कोतवाली अकबरपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के अनुसार उनका 20 वर्षीय पुत्र संतोष 9 सितंबर को पुना से घर लौट रहा था। अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह ऑटो की तलाश में रोडवेज के पास गया। इसी दौरान दो बाइक सवार मिले और बातचीत के बाद अपने साथ ले गए। रास्ते में उन्होंने बिस्किट और पानी दिया, जिसे पीने के बाद संतोष बेहोश हो गया।
ग्रामीणों की मदद से उसे बसखारी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान होश आया। इस बीच उसे जहरखुरानी का शिकार होने की जानकारी मिली। लुटेरों ने उसका बैग, पर्स, मोबाइल और नकदी भी ले लिया। वहीं, अगले दिन बदमाशों ने उसके एसबीआई खाते से भी रुपए निकाल लिए।
पीड़िता की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


