अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तीसरे चरण में पांच वैवाहिक जोड़ों ने आवेदन किया। इससे पहले दो चरणों में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से तीन आवेदन योग्यता पूरी न कर पाने के कारण निरस्त कर दिए गए।
गरीब परिवारों की बेटियों की शादी शाही अंदाज में
ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष डा. शरद यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब परिवार की 21 बेटियों की शादी शाही अंदाज में की जाएगी। अब तक कुल 18 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन का चौथा चरण 12 अक्टूबर को बसखारी स्थित ट्रस्ट कार्यालय में संपन्न किया जाएगा।
तीसरे चरण में उमड़ी भीड़
रविवार, 28 सितंबर को तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के लिए बसखारी स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर गरीब परिवारों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव मोहम्मद कलाम, कोषाध्यक्ष जावेद राइन, सचिव मोहम्मद इरफान, मोहम्मद कैफ, पवन कुमार, सूरज सोनी, पवन जयसवाल, हिमांशु सोनी, मोहम्मद अहमद अंसारी, गप्पू चौधरी और सूरज मद्धेशिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
डा. शरद यादव ने बताया कि ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से 3 नवंबर को इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है और इस बार इसे अभी और भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। ट्रस्ट की कोशिश है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी रजवाड़ों जैसी शान से संपन्न हो।





