अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर। अरिया से जमुनीपुर तक जाने वाली नहर की पटरियां पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया पड़ताल में यह सामने आया है कि नहर की पटरियों की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभागों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। जगह-जगह मिट्टी उखड़ जाने और बड़े गड्ढे बनने से दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग दुर्घटना का कारण बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं। फिलहाल नहर की पटरियों की दुर्दशा विभागीय लापरवाही की कहानी बयां कर रही है, जबकि मरम्मत कार्य के कोई संकेत अभी तक नहीं मिले हैं।





