अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के सदस्यों ने मानवता एवं सेवा की प्रेरणादायी मिसाल पेश की। स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत जिले के वृद्ध आश्रम में पहुंचकर लेखपालों ने बुजुर्गों को मिष्ठान और फल वितरित किए। इस दौरान बुजुर्गों ने सभी सदस्यों को संगठन की उन्नति और समृद्धि के लिए हृदय से आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, जिला मंत्री अखिलेश चौरसिया, तहसील अध्यक्ष अकबरपुर शिवप्रकाश तिवारी, रुपेश यादव, रामरोमी, राहुल, अजीत राय, राहिल सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।
लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि स्थापना दिवस पर सेवा कार्य करना संगठन की सकारात्मक सोच और सामाजिक दायित्व को दर्शाता है। उन्होंने आगे भी ऐसे मानवीय कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।





