ईएमटी अंकित शर्मा की तत्परता से घायल को मिली समय पर राहत
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर, संवाददाता।
मंगलवार शाम मुकुंदपुर टांडा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब साइकिल से सड़क पर जा रहे 52 वर्षीय घनश्याम को पीछे से तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही घनश्याम सड़क पर जा गिरे और उनका बायां पैर टूट गया, साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 एफजी 0522 मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी अंकित शर्मा ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया, जिसकी वजह से घायल की जान बच सकी।
घायल की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें तत्काल सीएचसी टांडा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस टीम की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की।





