अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
थाना महरुआ क्षेत्र के सिलावट गांव निवासी बाबूलाल कनौजिया के पशुशाला में शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से 2 भैंस, दो गाय की आग की लपटों के बीच तड़प तड़पकर जलकर मौत हो गई। जबकि एक बछिया और तीन बकरी आग से आंशिक रूप से झुलस गई।

ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि पशुओं को बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका। लोग बाल्टी और मिट्टी डालकर आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही महरुआ थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। प्रशासन और ग्रामीण पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने में लगे हैं।





