अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
गोवंश तस्करी एवं गौकशी में सक्रिय अन्तरजनपदीय गिरोह पर नकेल कसते हुए थाना मालीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंग के अनुमोदित चार्ट के अनुसार नामजद पाँचवें आरोपी सौरभ मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा, निवासी प्यारेपुर सारंगपुर प्रहलाद पट्टी, थाना अहिरौली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से दबिश देकर हिरासत में लिया। प्रारम्भिक पूछताछ के बाद आरोपी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है और जल्द ही बाकी आरोपी भी कानून की गिरफ्त में होंगे।





