108 एम्बुलेंस बनी जीवनरक्षक, ब्रेन हैमरेज मरीज को सकुशल लखनऊ पहुंचाया

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर।
जनपद के जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जल्लापुर मोहसिनपुर निवासी इंद्र (55) को अचानक बेहोशी की हालत में परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने मरीज को ब्रेन हैमरेज होने की पुष्टि करते हुए महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के लिए रेफर कर दिया।


108 एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 एफजी 0513 पर तैनात ईएमटी चंद्रेश पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए मरीज को महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में भर्ती कराया। कुछ समय बाद मरीज की हालत में सुधार न होने पर वहां के डॉक्टरों ने केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
इसके बाद पुनः उसी एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को लखनऊ ले जाया गया।

मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए ईएमटी चंद्रेश पाण्डेय ने 108 कॉल सेंटर में तैनात ईआरसीपी डॉक्टर सत्या से संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श लिया। डॉक्टर के निर्देशानुसार ईएमटी ने एम्बुलेंस में ही जीवनरक्षक दवाएं व इंजेक्शन देते हुए मरीज की सतत निगरानी की।

लगातार देखरेख और सूझबूझ का परिणाम रहा कि अत्यंत नाजुक हालत में भी मरीज को सकुशल मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती करा दिया गया। ईएमटी चंद्रेश पाण्डेय की कार्यकुशलता, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा की क्षेत्र में सराहना हो रही है। अम्बेडकरनगर वासियों के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनदायिनी वरदान साबित हुई है।


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *