अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
महरुआ थाना क्षेत्र के ककरहवा बरामदपुर जरियारी गांव में दबंगों द्वारा एक युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर महरुआ पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
महरुआ थाने में दी गई तहरीर के अनुसार ठाकुर दिन पुत्र स्वर्गीय मनोरम ने बताया कि गांव के कुछ दबंग उसे बहाने से घर से बुलाकर आनंद नगर चौराहे पर ले गए। वहां पहले चाय-नाश्ता कराया गया, इसके बाद अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से जमकर पीटा।
शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की


