अवधी खबर संवाददाता
लखनऊ। प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में संचालित सभी प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों तथा विभिन्न बोर्डों से संबद्ध स्कूलों में 3 जनवरी 2026 से 5 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छात्रों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश संबंधी आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए तथा इसकी सूचना सभी विद्यालयों तक तत्काल पहुंचाई जाए।
शिक्षा विभाग के इस निर्णय से कड़ाके की ठंड के बीच विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
