बीच सड़क बर्थडे सेलिब्रेशन करने वाले चार युवक गिरफ्तार

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर। नए साल की शुरुआत में ही पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 1 जनवरी 2026 की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए की गई।


पुलिस के अनुसार आरोपी इम्तियाज अहमद, जीशान, मोहम्मद आरजू और तारिख अपने कुछ साथियों के साथ रेलवे स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर जन्म दिन का जश्न मना रहे थे। गलत तरीके से सड़क पर जश्न मनाने के कारण यातायात बाधित हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर भीड़ जमा होने से आमजन का आवागमन प्रभावित हो गया था।


प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक नेहा सिद्धार्थ कस्बा चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल महेंद्र सोनी एवं कांस्टेबल विनोद की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में इम्तियाज अहमद पुत्र स्वर्गीय तहुवर अली निवासी मोहल्ला मुरादाबाद, जीशान पुत्र गुड्डू निवासी शहजादपुर, मोहम्मद आरजू पुत्र इरफानउल्लाह निवासी मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तथा तारिख पुत्र अनवर जमाल निवासी चौक शहजादपुर, सभी थाना कोतवाली अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामने आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का जश्न मनाते समय यातायात नियमों एवं दूसरों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई नए साल के पहले ही दिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही का उदाहरण मानी जा रही है।


Spread the love

Related Posts

अयोध्या में मतदाता सूची को लेकर विशेष अभियान, बूथों पर मौके पर जोड़े जा रहे नाम

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अयोध्या। जनपद में आज मतदाताओं के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)…


Spread the love

कादीपुर में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ शिव पार्वती विवाह प्रसंग ने मोहा मन

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता सुल्तानपुर।कादीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बेरामारुक पुर सरैया में पूज्य संत दयाराम दास महराज के सानिध्य में भव्य संगीतमयी श्रीराम कथा शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में प्रयाग धाम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *