अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सूर्यपाल वर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अम्बेडकरनगर और बस्ती के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में बस्ती की टीम ने आखिरी क्षणों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अम्बेडकरनगर को एक विकेट से पराजित कर दिया।
मैच के मुख्य अतिथि अंकित पाण्डेय, मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ धागा मिल टांडा रहे। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और आयोजन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अम्बेडकरनगर की टीम 13.3 ओवर में 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आयुष ने 30 रन और महेंद्र ने 14 रनों का योगदान दिया। बस्ती की ओर से कप्तान रुद्र प्रताप ने 3 विकेट, जबकि विनय और सुदीश ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बस्ती की टीम ने 14.3 ओवर में एक विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान रोमांच चरम पर रहा। बस्ती की जीत में 9वें विकेट के लिए रामपाल और आर्यन के बीच हुई 41 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निर्णायक साबित हुई।
अम्बेडकरनगर की ओर से अतिरिक्त रन भी हार का कारण बने, जहां गेंदबाजों ने 30 रन एक्स्ट्रा के रूप में दे दिए। बस्ती के लिए रामपाल ने 20 रन और रुद्रा ने 19 रन बनाए। अम्बेडकरनगर के आदित्य और दीपांशु ने 3-3 विकेट, जबकि करण और आयुष ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
मैच में अंपायर की भूमिका सुधीर चतुर्वेदी और निखिल पटेल ने निभाई, जबकि कमेंट्री अजय श्रीवास्तव, डॉ. एस.एम. बाकिर और विक्रम सिंह ने की।
इस अवसर पर ललित मोहन श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा, राकेश सोनकर, आचार्य शिव प्रसाद, पी.एन. तिवारी, राजीव उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, महेश मित्तल, राजन शुक्ला ‘बबलू’ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए व्यवस्थाओं को संभाले रखा।