अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सूर्यपाल वर्मा राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में बलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम को 107 रनों से पराजित किया।
मैच के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी (फैजाबाद-अम्बेडकरनगर क्षेत्र) विकास पटेल उर्फ दीपू रहे। उन्होंने मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा इससे पूर्व स्वर्गीय सूर्यपाल वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बलिया के बल्लेबाज दीपक ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अभय ने 32, आदित्य ने 19 और आयुष ने 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया। लखनऊ की ओर से आशुतोष ने 3 विकेट झटके।
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में मात्र 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखनऊ की ओर से अंकित ने 16, अमन ने 15 और आशुतोष ने 14 रन बनाए। बलिया की गेंदबाजी में लोकेश ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई, जबकि अमन ने 2 और दीपक, अंकित व सुशांत ने एक-एक विकेट लिया। लखनऊ का 11वां बल्लेबाज चोटिल होने के कारण मैदान पर नहीं उतर सका।
मैच में अंपायर की भूमिका आनंद सिंह और शशि भूषण पाण्डेय ने निभाई। कमेंट्री बॉक्स से अजय श्रीवास्तव एवं डॉ. सैयद मोहम्मद बाकिर ने अपने रोचक अंदाज में दर्शकों को मैच की पल-पल की जानकारी दी। स्कोरर की जिम्मेदारी अनुराग उपाध्याय ने संभाली।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर आनंद वर्मा, एसोसिएशन अध्यक्ष ललित मोहन श्रीवास्तव, सचिव राकेश सोनकर, राम पलट सिंह, आचार्य शिवप्रसाद मिश्र, पी.एन. तिवारी, सुधीर चतुर्वेदी, राजन शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।