अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर (प्रमोद वर्मा) ।
जनपद मुख्यालय अकबरपुर में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन शुक्रवार, 09 जनवरी 2026 को दोपहर 01 बजे से बी.एन. इंटर कॉलेज, अकबरपुर परिसर में आयोजित होगा।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में अनिल कुमार, क्षेत्र प्रचारक, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता अपने ओजस्वी उद्बोधन में सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

वहीं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा टाण्डा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपीलकर्ता के रूप में जनपद अम्बेडकरनगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। सकल हिन्दू समाज की ओर से भी आमजन से सहभागिता की अपील की गई है।