अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
तहसील भीटी क्षेत्र के ग्राम सभा सराय जंगल से खेडवा जरुखा को जोड़ने वाले निर्माणाधीन संपर्क मार्ग को दबंगों द्वारा जबरन रुकवाए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा सराय जंगल में स्थित प्राइमरी पाठशाला से खेडवा जरुखा तक लगभग 1200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से एक निजी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। इस मार्ग पर लगभग 1000 मीटर मिट्टी पटाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 200 मीटर का कार्य प्रगति पर था। इसी दौरान रायगंज निवासी दबंगों द्वारा ठेकेदार और मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर कार्यस्थल से भगा दिया गया, जिससे निर्माण कार्य ठप हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति यह कहकर सड़क निर्माण रोक रहे हैं कि मार्ग उनकी खतौनी की भूमि से होकर गुजर रहा है, जबकि इस रास्ते पर पूर्व से खड़ंजा मौजूद है और वर्षों से गांव व आसपास के क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से आवागमन करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विपक्षीगण अपनी खतौनी से अधिक भूमि तथा सरकारी नाली व चकरोड पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जिससे पूरे गांव का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा सराय जंगल और खेडवा जेरुखा के लोगों के लिए यह मार्ग ही आने-जाने का एकमात्र रास्ता है। सड़क निर्माण रुकने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए तथा निर्माणाधीन सड़क का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में हो रही समस्या से राहत मिल सके। शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक मिश्रा, राहुल मिश्र, सुरेन्द्र मिश्रा, श्याम नारायण मिश्रा, प्रवेश गोस्वामी, उमाकांत गोस्वामी, विजय गोस्वामी, अनिल मिश्रा, कौशल किशोर मिश्रा एवं शिव पूजन पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।