अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर। जनपद अम्बेडकर नगर में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को हिंदू महासभा के आयोजन में सम्मिलित होने के निर्देश दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने इस आदेश पर कड़ा एतराज जताया है।
लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह निर्देश भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार का आदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्धारित आचरण नियमों का भी उल्लंघन है। वर्मा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को किसी विशेष धार्मिक या राजनीतिक संगठन के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश देना न केवल अनुचित है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी खिलाफ है। इस बयान के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
मामले को लेकर शिक्षक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी चर्चा तेज हो गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।