अवधी खबर संवाददाता
रुदौली (अयोध्या) इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में समर्पण उत्थान सोसाइटी के सहयोग से रुदौली तहसील के अंतर्गत ग्राम सहबाज चक में 02 परिवार पुत्तीलाल और अखिलेश कुमार के घर में अज्ञात कारणो से आग लग गई थी जिससे कि घरेलू सामान जल कर राख हो गया था अखबार के जानकारी सोसाइटी को प्राप्त हुई सोसाइटी परिवार ने सर्वे किया तो खबर सच निकली।
सोसाइटी परिवार ने जाकर घरेलू सामान जैसे तिरपाल किचन सेट कंबल हाइजीन किट और कुछ खाने का समान व नगद राशि उपलब्ध करवाया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहायक आयुक्त डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी सोसाइटी किसी प्रकार की भी आपदा आने पर जानकारी मिलते ही तुरन्त पहुंचती है।
इस मौके पर समर्पण उत्थान सोसाइटी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता एवं समर्पण उत्थान सोसायटी कोषाध्यक्ष एवं रेड क्रॉस प्रभारी पवन कुमार शर्मा धर्मेंद्र कुमार मिश्रा हंसराज अशोक कुमार डॉ प्रमोद कुमार अंकित पाल प्रशिक्षक मनोज कुमार शिवांशु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।