
अंबेडकरनगर।बाबा बरुआ दास पी. जी. कालेज परुइय्या आश्रम अम्बेडकर नगर के संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राजेश उपाध्याय के निर्देशन में महाकवि कालिदास के काव्यों में लोक धर्म : एक समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवघ विश्वविद्यालय अयोध्या से पंजीकृत शोधार्थिनी
रंजना सिंह ने प्री- सब्मिशन कार्य विभागाध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय सहायक आचार्य, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ. अमर नाथ, राम अचल यादव, सुशील कुमार त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ.
चन्द्रकेश तथा श्रेया,दिव्या आदि छात्राओं
की पृच्छा का शोधार्थी ने शमन किया।
उप प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो.पवन कुमार गुप्त तथा शोध निर्देशक डॉ.राजेश उपाध्याय ने शोधकर्ती रंजना सिंह के शोध प्रबन्ध को जमा करने की संस्तुति सहित अग्रसारित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्नेहिल शुभाशीष प्रदान किया।





