बस्ती। रविवार की सुबह लगभग 8:45 पर रीमा उम्र 32 वर्ष पत्नी कमलेश गाँव मनीता पुल पोस्ट बेलहर कला जिला संतकबीर नगर की निवासी,जो अपने पति के इलाज के लिए मालवीय रोड पर स्थित प्राइवेट अस्पताल में नंबर लगाने जा रही थी तभी मालवीय रोड बस्ती पर अचानक बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार को हल्की-फुलकी चोट आई, और रीमा को सर, हाथ एवं पैर में गंभीर चोट आयी।
हादसा देख मौके पर मौजूद डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने तत्काल 108 पर कॉल करके घटनास्थल की जानकारी दी मौके पर मौजूद एंबुलेंस यूपी UP32FG0836 पर तैनात ईएमटी रंजीत कुमार पायलट घनश्याम वर्मा बिना देर किए गाड़ी घटनास्थल पर लेकर पहुंच गए और घायल महिला को जल्द से जल्द अपनी 108 की एंबुलेंस में शिफ्ट करके अस्पताल के लिए चल दिये है।
रास्ते में पेशेंट की हालत गंभीर देखते हुए कंट्रोल सेंटर में मौजूद ईआरसीपी डॉक्टर से पेशेंट की हालत के बारे में बताया और उनके द्वारा बताए गए मेडिकल उपकरण एवं दवाओं का उपयोग करके एवं प्राथमिक उपचार करते हुए उनको सुरक्षित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।





