अवधी खबर संवाददाता
टांडा (अम्बेडकरनगर)।
इल्तिफातगंज-अकबरपुर मार्ग पर ग्राम भटपुरा के पास मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर इल्तिफातगंज से अकबरपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम भटपुरा के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसे में 18 वर्षीय अंकुर यादव पुत्र मस्तराम यादव निवासी मीरानपुर बभनपुरा तथा 19 वर्षीय वीरू वर्मा उर्फ प्रांजल पुत्र रामचरन निवासी कनासपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साथी अनवर पुत्र आजाद आलम निवासी कनासपुर, थाना इब्राहिमपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना की सूचना पर पहुंची इब्राहिमपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतकों के गांवों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





