अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर (प्रमोद वर्मा) अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रसुलपुर समिति से सार्वजनिक संपत्ति के पेड़ की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, समिति पर लगा यूकेलिप्टस का पेड़ आंधी में गिर गया था, जिन्हें हाइड्रा और ट्रैक्टर-ट्राली की मदद से चोरी-छिपे लादने की कोशिश की जा रही थी।
इस दौरान समिति में तैनात चौकीदार ने सतर्कता दिखाई और पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। इसके बाद हल्का सिपाही भी मौके पर पहुंच गए। सिपाहियो ने ट्रैक्टर-ट्राली को लकड़ी सहित अकबरपुर कोतवाली ले गई। वही हाइड्रा वाहन को पुलिस ने मिली भगत से छोड़ दिया मौका पाकर फरार हो गया। लेकिन वीडियो में हाइड्रा का नाम आख क्रेन सर्विस व गाड़ी नंबर UP45AT7944 और उस पर लिखा मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से कैद हुआ है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जमुनीपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, और पुलिस और वन विभाग मौन साधे बैठा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना की वीडियो में सिपाही भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि ज्यादा इंजीनियर मत लगाओ, वीडियो मत बनाओ, जिससे यह स्पष्ट है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

चौकीदार ने इस संबंध में अकबरपुर कोतवाली में चोरी की शिकायत पत्र भी दर्ज कराई है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक संपत्ति की चोरी और अवैध लकड़ी कटाई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो।
वही जब इस संबंध में अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय से टेलिफोनिक वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हो सका। वही सीओ सदर नीतीश कुमार से टेलिफोनिक वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया।





