अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में तहसीलदार भीटी राज कपूर और नायब तहसीलदार कौशल कान्त मिश्र के नेतृत्व में दिलावलपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार कौशल कान्त मिश्र ने कहा कि श्री राम हर व्यक्ति और हर धर्म के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने बताया कि श्री राम के जीवन से हम त्याग, बलिदान, पारिवारिक संबंध और नैतिक राजनीति जैसी सीख प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उनके परम भक्त श्री हनुमान जी हमें निर्भीकता, निडरता और स्वावलंबन की शिक्षा देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि रामायण न केवल हमारे जीवन को सर्वांगीण रूप से शुद्ध और संस्कारवान बनाती है, बल्कि आधुनिक परिवेश में भी यह हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।
उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इस सुंदर आयोजन के सफल संचालन के लिए तहसील प्रशासन एवं सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।





