बस्ती। बस्ती शहर स्थित सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती शोरूम के पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नवरात्र से बाजार में दो पहिया वाहनों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है दो पहिया वाहनों जीएसटी घटने से 5000 से 15000 रूपये तक ग्राहकों का खर्च कम हुआ है 100सीसी और 125 सीसी जैसे किफ़ायती मॉडलों में उपलब्ध है हीरो मोटोकॉर्प के टेटरी मैनेजर पंचम कुमार ने बताया कि फेस्टिवल सीजन में खरीदारी का जो सबसे ज्यादा है ग्राहक नई कीमतों और ऑफर का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं हमारी नई 12 मॉडलों की फेस्टिवल रेंज इस मांग को और बढ़ा रही है इस कैंपेन के तहत ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक सोने के सिक्के और कई अन्य गिफ्ट ग्राहकों को प्रतिदिन मिल रहे हैं श्रीवास्तव ने बताया कि धनतेरस दिवाली की खरीदारी पर सुशील हीरो की तरफ से कोई भी मोटरसाइकिल स्कूटर अगर ₹2100 से बुकिंग कर लेते हैं तो दो गिफ्ट देना निश्चित किया गया है विभिन्न प्रकार के ऑफर भी इस समय चल रहे हैं एक्सचेंज ऑफर गुरु दक्षिणा ऑफर कॉर्पोरेट ऑफर गुड लाइफ स्क्रैच कार्ड स्कीम फाइनेंस सुविधा फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से भी लेने पर बंपर छूट मिल रही है।





