बहादुरपुर,बस्ती। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ग्रामीणों को घर बैठे सभी समस्याओं का निस्तारण हो सके उनके लिए अथक प्रयास कर रही है । वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कलवारी मुस्तहकम के पंचायत भवन पर तैनात पंचायत सहायक रिंकी यादव ग्रामीणों की समस्याओं को बढ़ाने में जुटी हुई है ।
आपको बता दे कि विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलवारी मुस्तहकम पंचायत भवन पर पंचायत सहायक रिंकी यादव की तैनाती हुई है लेकिन पंचायत भवन पर ड्यूटी करने के बजाए पंचायत सहायक रिंकी यादव लगातार ड्यूटी से गायब चल रही है।
पंचायत सहायक के ड्यूटी से गायब रहने के कारण ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की ना तो जानकारी हो पा रही है और ना ही इसका लाभ मिल पा रहा है । पंचायत भवन पर सीसीटीवी फुटेज ,कंप्यूटर सिस्टम ,कुर्सी, मेज ,अलमारी इत्यादि सामग्री उपलब्ध है । पंचायत भवन का ताला ना खुलने के कारण पंचायत भवन की स्थिति बिगड़ती जा रही है । पंचायत भवन के आसपास कूड़ा करकट इकठ्ठा हो रहा है धीरे-धीरे गंदगी बढ़ रहा है लेकिन पंचायत सहायक रिंकी यादव समेत अन्य ब्लॉक के अन्य जिम्मेदार अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं ले रहे हैं ।
मीड़िया पड़ताल में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन कलवारी मुस्तहकम का ताला बहुत कम ही खुलता है जिससे ग्रामीणों को किसी काम के लिए ब्लॉक बहादुरपुर जाना पड़ता है । ब्लॉक बहादुरपुर जाने पर कभी सचिव ड्यूटी से गायब रहते हैं और कभी सचिव को ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने का समय नहीं रहता है जिससे ग्रामीणों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । आखिर कब होगी ड्यूटी से गायब पंचायत सहायक रिंकी यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई ? जिले में बना चर्चा का विषय ।
पंचायत सहायक रिंकी यादव ,सचिव राजन चौधरी और ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र जायसवाल के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है और प्रदेश सरकार की साफ सुथरी छवि धूमिल हो रही है । इस संबंध में पंचायत सहायक रिंकी यादव से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो पंचायत सहायक रिंकी यादव ने मीडिया के फोन को रिसीव करने के बजाए फोन को काट दिया एवं सहायक विकास अधिकारी बहादुरपुर (एडीओ पंचायत ) अवधेश कुमार से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत ) अवधेश कुमार का फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर निकला ।





