अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर (प्रमोद वर्मा)। किसी जंगली जानवर के द्वारा चार बकरियों को अपना निवाला बना लिया गया है। गांव में दशक का माहौल बन गया है सुबह से ही वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर डेरा डाले हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिया गांव निवासी दलित इंद्रजीत के चार बकरियों को किसी अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा निवाला बना लिया गया।पीड़ित इंद्रजीत ने बताया की रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया ,जब सुबह जागने पर देखा कि छप्पर में बंधी चार 4 बकरियां नहीं है।
खोजबीन करने लगे तो गांव के बाहर बाग में चारों बकरियों के सर, टांग के अवशेष मिला। जिससे गांव के लोग भयभीत हो गए। सभी अपने जानवर और छोटे बच्चों के लिए चिन्तित हो गए। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आस पास के गांवों में जब इसकी सूचना पहुंचा तो भीड़ लग गई। लोगों ने थाना इब्राहिमपुर और वन विभाग को सूचित किया गया। किस जंगली जानवर ने बकरियों को निवाला बनाया है इस पर कयास लगाए जा रहे हैं।लेकिन पूरे क्षेत्र में दहशत बन गया है।
गांव वालों में भेड़िया होने की आशंका है वन विभाग की टीम ने सुबह से अपना जाल बिछा दिया है कई स्थानों पर पिंजरा रखकर पकड़ने का प्रयास कर रही है।





