अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। जिले के महरुआ थाना परिसर में शनिवार 13 सितंबर को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।
संपूर्ण समाधान दिवस में उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला सहित राजस्व विभाग से कानूनगो सरवण सिंह, लेखपाल रामचरण दुबे, कालिका प्रसाद उपाध्याय व जितेंद्र यादव मौजूद रहे। अधिकारियों ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
कार्यक्रम के दौरान कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि किसी भी शिकायत का तत्काल निस्तारण नहीं हो सका, लेकिन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा।





