अम्बेडकरनगर। जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर, घना कोहरा एवं अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर ने कक्षा 8 तक संचालित सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के परिषदीय विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड से संबद्ध प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल दिनांक 29 दिसंबर 2025 (रविवार) को बंद रहेंगे।
प्रशासन द्वारा यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड व कोहरे के कारण सुबह के समय बच्चों को होने वाली परेशानियों से बचाने के उद्देश्य से यह अवकाश घोषित किया गया है।हालांकि कक्षा 9 से ऊपर के विद्यालयों के संचालन को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।





