अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम भिवरा निवासी 18 वर्षीय शिवा उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गया, जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर से अकबरपुर जा रहा था। रास्ते में शिवबाबा के समीप अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से बाइक सवार संतुलन खो बैठा और मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सड़क से किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी लवलेश वर्मा ने घायल को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया और उसे जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में घायल का उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने समय पर एम्बुलेंस सेवा पहुंचने पर राहत की सांस ली और 108 सेवा की तत्परता की सराहना की।