कब्जा हटाने को लेकर मुख्यमंत्री से की गई मांग
अम्बेडकर नगर। जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंसार अहमद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला कस्बा छोटी बाजार का आरोप है कि विपक्षी मोहम्मद याहिया पुत्र विसाल अहमद निवासी मोहल्ला जुबेर चौराहा थाना कोतवाली टांडा जनपद अंबेडकर नगर के द्वारा नगर पालिका परिषद टांडा के नजूल बाबू व अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से नजूल भूखंड संख्या 35 06 जिसका पूरा रकबा 1-7-10 कचवंशी है। जिस पर विपक्षी द्वारा कब्जा करवा दिया गया है और उसी पर दुकान व घर का निर्माण करवा कर उसको कब्जा दे दिया गया है।
इस संबंध में पीड़ित ने कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना दिया। जिस पर आज तक उचित कार्रवाई नहीं की गई ,नगर पालिका की मिली भगत से उक्त भूमि जो की काफी कीमती है। जिसका बंदर बांट करके सरकारी धन को हड़पने की योजना की गई है। उक्त प्रकरण की जांच उच्च अधिकारियों से कराकर निस्तारण किया जाना आवश्यक है। मांग की गई है कि नजूल भूखंड संख्या 3506 की पूर्ण रूप से जांच करके अवैध कब्जा को हटाते हुए संलिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है।





