कटेहरी (अम्बेडकरनगर )
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर खंड विकास अधिकारी कटेहरी जगन्नाथ चौधरी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कटेहरी दिनेश कुमार मिश्र, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अनिल कुमार सिंह व ए, पी ,ओ रामजीत के निर्देशन में विकासखंड के सामुदायिक हाल में महिला सफाई कर्मचारी को उनके कार्य के सापेक्ष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु उनकी प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

जिसमें सफाई कर्मचारी प्रभावती,प्रमिर्ल बर्मा,उषा देवी, कीर्ति माला, संगीता बर्मा,आरती, शकुंतला देवी विनीता देवी , मिथिलेश कुमार,सविता आदि को दिया गया। तथा आजीविका मिशन द्वारा भी महिलाओं को सम्मान प्रणाम पत्र देने का कार्य किया गया जिसमें बी एम एम दिलीप बर्मा ,बैभवश्रीवास्तव, अक्षय कुमार के द्वारा सम्मानित कराने का कार्य किया गया।





