अंबेडकरनगर। शनिवार को नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा तथा महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में महरुआ थाना परिसर अंतर्गत समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें महरुआ थाना क्षेत्र संबंधित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में आए हुए पीड़ितों की फरियाद को नायब तहसीलदार तथा महरुआ थाना अध्यक्ष द्वारा गंभीरता से सुना गया। समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें राजस्व संबंधित आई थी जिसमें से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण करते हुए तीन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें राजस्व से संबंधित आई थी।





