अंबेडकरनगर।जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित अन्ध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक कार्यक्रम का शुभारम्भ डा रमेश चन्द्र पाठक प्राचार्य टी एन पी जी कालेज असिस्टेंट प्रोफेसर डा देवेन्द प्रताप मिश्र डा पीयूष मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विषय विशेषज्ञ वृहस्पति कुमार पाण्डेय ने नारियल के पानी से आग लगाना आदि चमत्कार के के पीछे छुपे विज्ञान का प्रदर्शन किया। डीएवी एकेडमी टाण्डा आदर्श जनता बालिका इण्टर कॉलेज मिश्री लाल आर्य कन्या के बच्चों ने लघु नाटक का मंचन किया।
कार्यक्रम के दौरान रंगोली, पोस्टर निबन्ध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा देवेन्द प्रताप मिश्र डा पीयूष मित्तल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते बताया कि भूत कमजोर मानसिक स्थिति की एक दशा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह,प्रधानाचार्या डा तारा वर्मा, सुमित्रा देवी,अन्शू बग्गा, प्रवीण कुमार गुप्ता,विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने सभी प्रतिभागी विजेताओं को मेडल, मोमेण्टो प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।प्रधानाचार्या रूचि अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश आर्य, सलमान अनीस, नूतन सिंह, रवि प्रकाश चौधरी, वर्षा गुप्ता, पवन चौरासिया आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।





