पूर्व विधायक अनीता कमल ने किसानों का बंधाया ढाढस
धीरेंद्र नाथ वर्मा
अंबेडकरनगर (अवधी खबर)। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारूपुर में तेज़ हवाओं के बीच हाइटेंशन बिजली का तार टूट कर गेहूं के खेत में गिर गया। जिससे गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे किसान का लगभग एक बीघा गेंहू जलकर खाक हो गया। मालूम हो हवा तेज़ होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लियाआग जब तक बुझाई जाती तब तक शिवानंद मौर्य की लगभग एक बीघा गेंहू जलकर राख हो चुका थी। किसान कमलेश सिंह का पांच विस्वा गेहूं खड़ी फसल जल गई। राजेंद्र सिंह व लालता सिंह की फसल को आंशिक नुकसान हुआ है।राजस्व विभाग के लेखपाल विवेक कुमार ने मौके पहुंच कर हुए नुकसान का निरीक्षण किया।

इसी तरह शंकरपुर बर्जी में राजेन्द्र मिश्रा के गन्ने की फसल में बिजली से आग लग गई। गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया देवरिया बुजुर्ग में भी बिजली से गेहूं के खेत में आग लग गई लोग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पूर्व विधायक अनीता कमल ने मौके पर पहुंच कर शिवानंद एवं अन्य किसानों को ढाढस बंधाया तथा शासन से सहायता राशि दिलाने भरोसा दिलाया।





