प्रमोद कुमार वर्मा
अंबेडकरनगर (अवधी खबर)। नायब तहसीलदार के सहयोग से भू- माफिया के द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप भुक्तभोगी ने लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। संबंधित मामला टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरैया ग्राम सभा का है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे गाटा संख्या 1108 रामधनी, ठाकुर प्रसाद, इंद्रदेव, रविंद्र कुमार, विजय कुमार आदि का बैनामा वर्ष 2006 में हुआ था दाखिल खारिज भी हो गया है जिस पर सभी वर्तमान समय पर काबिज होकर खेती कर रहे हैं।
आरोप है भू-माफिया विजयपाल, विकास, दिनेश कुमार पुत्रगण रामबचन पाल एक बैनामा लिया है जिनका गाटा संख्या 1113 है। यह गाटा संख्या 1108 के दक्षिण में स्थित है। भुक्तभोगी का यह भी आरोप है विपक्षी गणों ने हरैया बसखारी क्षेत्र के राजस्व लेखपाल राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार को लालच देकर राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से गाटा संख्या 1108 पर लेखपाल उच्च अधिकारियों के द्वारा हमारी फसल को बर्बाद करते हुए बीते 25 मार्च को जबरदस्ती विपक्षीगणों को कब्जा दिलाना चाहते थे वर्तमान समय में बोई गई फसल को नष्ट कर दिया गया है।
भू- माफिया ने कैसे शुरू किया खेल, बिना आदेश के पहुंच गए नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल
भू- माफिया के द्वारा गाटा संख्या 1113 में हकबरारी का मुकदमा उपजिलाधिकारी टांडा न्यायालय में बच्चाराम किया गया है। उसी की आड़ में अधिकारियों को मिलाकर कब्जा करने का प्रयास किया। भुक्तभोगी को कोई लिखित में आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीते 22 मार्च को नायब तहसीलदार द्वारा सिर्फ मुयायना करने की बात कह कर लेखपाल ने भुक्तभोगी इन्द्रदेव को फोन पर सूचित किया पर उसके द्वारा बाद में बताया गया कि वह उपजिलाधिकारी टांडा के आदेश पर धारा 24 बी के तहत आए हैं।
भुक्तभोगी के मुताबिक उसे इस आदेश की कोई कापी उपलब्ध नहीं कराई गई उसके अगले दिन उप जिलाधिकारी टांडा एवं तहसीलदार टांडा के समक्ष ऑफिस में आदेश की कॉपी लेने गया तो वहां कोई कापी उपलब्ध नहीं कराई गई और वहां से जानकारी मिली कि एसडीएम टांडा ने ऐसा कोई आदेश ही नहीं किया है। बीते 25 मार्च को भू – माफिया द्वारा जबरदस्ती अवैध कब्जा कर लिया गया।
भुक्त भोगी ने जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई
भुक्तभोगी का आरोप है विपक्षी गणों द्वारा कब्जा करने के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, संबंधित राजस्व अधिकारी एवं लेखपाल को सूचित किया परंतु उनके द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिलाधिकारी से मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर एक दूसरी टीम गठितकर क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार, उप जिलाधिकारी को हटाकर अपने नियंत्रण में दूसरी टीम गठित करा कर अपने मौजूदगी में सरहद से पैमाइश कराने का मांग की है।
भुक्तभोगी ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि भू – माफिया के द्वारा अधिकारियों को मोटी रकम देकर अपने पक्ष में कर लिया गया था और उन्हीं के बल पर हमारी बेस कीमती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री दरबार जाकर अधिकारियों की मिली भगत की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएंगे।





