अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।बच्चे राष्ट्र की रीढ़ हैं देश के कर्णधार हैं भारत के भविष्य हैं अतः बच्चों के शारीरिक मानसिक सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक विकास को सुनिश्चित करने के उनमें अन्तर्निहित प्रतिभाको पहचानना व उन्हें निखारना समय की मांग है बच्चों के प्रतिभा का सम्यक उन्नयन में उनके शैक्षिक क्रियाओं के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं अत्यंत आवश्यक है उक्त बातें रामनाथ परमात्मा प्रसाद जनता इंटर कॉलेज पतौना में आयोजित समर कैंप में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कटेहरी ब्लाक की नोडल अधिकारी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना की प्रधानाचार्या नीलम यादव ने कही उन्होंने बच्चों में शिविर भावना के विकास पर बल दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए सुचारू ढंग से मूर्त रूप देने के लिए बच्चों के लिए समर कैंप काफी उपयोगी सिद्ध होगा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भूमंडलीकरण के इस दौर मेंवैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बच्चों को सशक्त होना होगा आत्म बल आत्म संयम को बनाए रखते हुए अपने आप को प्रतिस्पर्धी जीवन के लिए तैयार करना होगा कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर चतुर्वेदी ने किया उक्त अवसर पर राधेश्याम यादव मनीष अखिलेश सुप्रिया पांडे योगेश के साथ-साथ बच्चों की सहभागिता उनका रुझान प्रशंसनीय रहा।





