अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
तहसील जलालपुर थाना सम्मनपुर क्षेत्र के ग्राम कजपुरा निवासी आदिल अब्बास पुत्र जहीर हुसैन ने अपनी बहन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है।
पीड़ित का कहना है कि उसकी मौसी नाज फातिमा, जिनका कोई वारिस नहीं है, बचपन से ही उसके साथ रहती हैं और उनकी देखभाल वह पुत्रवत करता आ रहा है। आरोप है कि उसकी बहन तमन्ना बानो पत्नी अली हैदर, निवासी ग्राम लोरपुर ताजन, ने धोखाधड़ी और साजिश के तहत मौसी से भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया।
मामला गाटा संख्या 1031, रकबा 0.2680 हे०, ग्राम रसूलपुर बाकरगंज, तहसील जलालपुर का है। आदिल अब्बास का कहना है कि मौसी अशिक्षित हैं और कागजी कार्यवाही से अनजान रहती हैं, जिसका फायदा उठाकर तमन्ना बानो ने 24 सितंबर 2015 को उक्त भूमि अपने नाम बैनामा करा लिया और अब उसे आगे बेचने की कोशिश कर रही है।
जब पीड़ित को इस बात की जानकारी मिली और उसने तहसील स्तर पर तथ्य पता किए, तो धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। इसके बाद वह जिलाधिकारी से मिला और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।





