भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने जिला मुख्यालय अकबरपुर नगर क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लिया और पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।
एसपी ने शहर के मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अधिक सतर्कता बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी नीतीश कुमार तिवारी, अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में जनपद की शांति व सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
