घर खाली पाकर अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
थाना आलापुर क्षेत्र के अछती गांव में सोमवार की रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक मकान में सेंधमारी कर करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 20 हजार रुपये की विदेशी करेंसी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, चोरी राजवीर चौहान के घर में हुई, जो घटना के समय अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मकान में घुसकर अलमारी और संदूक का ताला तोड़ दिया।
अगली सुबह जब परिजन घर लौटे, तो सामान बिखरा हुआ था और जेवरात व विदेशी मुद्रा गायब मिले। ग्रामीणों की सूचना पर आलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक आलापुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस टीम चोरों की तलाश में सक्रिय है।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।





