अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के मिझौड़ा चौराहे पर शनिवार शाम अचानक भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के चलते एक एंबुलेंस भी लंबे समय तक फंसी रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम लगने के बावजूद चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिसके कारण काफी देर तक अव्यवस्था बनी रही। राहगीरों ने जल्द व्यवस्था सुधारने और पुलिस की नियमित तैनाती की मांग की है।
