अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक एवं नामजद अन्य लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना महरुआ क्षेत्र की एक ग्राम निवासिनी ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी ग्राम मेढ़वा रघुवंशी दहलवा निवासी रणजीत पुत्र खुशीराम ने करीब दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार बीते 22 दिसंबर 2025 को आरोपी उसे अपने घर ले गया, जहां परिजनों के सामने शादी की बात आने पर आरोपी ने इनकार कर दिया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी रणजीत, उसके पिता खुशीराम, खुशीलाल पुत्र कलई तथा उसकी माता ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसे घर से भगा दिया। पीड़िता ने आरोपी के विदेश जाने की तैयारी का हवाला देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।





