अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना का खुलासा करते हुए मारपीट के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार 1 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे जनपद कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि अन्नावा बाजार में राहुल जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी बरधा भिउरा, थाना कोतवाली अकबरपुर के साथ सुरेश ड्राइवर व उसके दो साथियों ने मारपीट कर 60 हजार रुपये लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें मामला संदिग्ध पाया गया।
जांच के दौरान सामने आया कि राहुल जायसवाल और सुरेश यादव के बीच पूर्व में 8 दिसंबर 2025 को इलाहाबाद बनारस हाईवे पर जौनपुर टोल प्लाजा के पास मारपीट की घटना हो चुकी थी। उसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में दोबारा विवाद और मारपीट हुई थी, जिसे लूट की घटना बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस जांच में लूट की सूचना पूरी तरह झूठी और भ्रामक पाई गई। दोनों पक्ष अकबरपुर क्षेत्र में मौरंग बिक्री का कार्य करते हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते हैं।
मामले में राहुल जायसवाल की लिखित तहरीर पर कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ यादव निवासी चितईपट्टी थाना कटका, सुरेश यादव निवासी मालीपुर थाना मालीपुर तथा मुकेश कुमार निवासी बड़ेपुर थाना सम्मनपुर शामिल हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठी एवं फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भी अलग से कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, उपनिरीक्षक इसहाख खान एवं उपनिरीक्षक संदीप विश्वकर्मा शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गलत या भ्रामक सूचना न दें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।