अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी बाजार के पास चुनाव में वोट देने के विवाद में दो मजदूरों के साथ मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित मदारभारी निवासी महेश हरिजन के अनुसार वह और महेश निषाद पिछले कई दिनों से गांव में मजदूरी का काम कर रहा था। रविवार दोपहर करीब 2 बजे मजदूरी का पैसा लेकर पीड़ित व महेश निषाद खजूरी बाजार ठेके के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कुलदीप, पीयूष, राहुल ने उनसे पूछा कि वे किसे वोट देंगे। इस पर दोनों ने कोई पक्ष लेने से इनकार किया तो आरोप है कि विपक्षियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा पत्थरबाजी किए जाने से कार का शीशा भी टूट गया। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने किसी तरह स्थिति को शांत कराया।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों को आशा है कि दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय दिलाया