अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ी भोजपुर निवासी डॉ0 विजय यादव प्रोफेसर बाल रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर के द्वारा 4 जनवरी 2026 को अपने पिता की स्मृति में गांव के गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगभग 251 कंबल वितरण किया गया।

अभी हाल ही में बीते 24 नंबर 2025 को डॉ0 विजय यादव के दिवंगत पिता जयराम यादव का निधन हो गया था और उन्हीं की याद में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर के पैतृक गांव पकड़ी भोजपुर में किया गया डॉक्टर विजय यादव ने बताया कि 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने का लक्ष्य है, फिलहाल अभी 251 लोगों को वितरण किया गया है।
कंबल वितरण के दौरान डॉ0 विजय यादव के दादा राम जतन यादव, डॉ0 अमृता यादव एसोसिएट प्रोफेसर पैथोलॉजी महामाया मेडिकल कॉलेज और अजय यादव सहायक अध्यापक, रीमा यादव सहित अन्य परिवार के संपूर्ण सदस्य एवं गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।