प्रियंका वर्मा
अयोध्या (अवधी खबर)। रामनगरी अयोध्या में इन दिनों भीषण जाम ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिलाधिकारी आवास से लेकर मऊ शिवाला रोड तक लगातार भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे राहगीर परेशान हैं। जाम की मुख्य वजह कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर स्थित एफसीआई गोदाम पर बेतरतीब तरीके से ट्रकों का खड़ा किया जाना बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोदाम परिसर में ट्रक मालिकों के गुर्गों द्वारा जबरन ट्रकों को अंदर घुसाया जाता है, जिससे सड़क पर लंबी कतार लग जाती है और यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है। हालात इतने खराब हैं कि एम्बुलेंस, स्कूली बच्चों से भरी बसें और सरकारी वाहन तक जाम में फंसकर घंटों खड़े रहने को मजबूर हैं।
आरोप यह भी है कि एफसीआई गोदाम पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी अपने चहेते ट्रक चालकों की गाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर अंदर कराने में व्यस्त रहते हैं, जिससे अव्यवस्था और बढ़ जाती है। इस मार्ग पर बीते एक महीने से लगातार भारी ट्रैफिक के चलते आम आदमी का जीवन दुश्वार हो गया है।
जाम से त्रस्त लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय नागरिक सरकार और प्रशासन को कोसते हुए यातायात व्यवस्था को पूरी तरह नाकारा बता रहे हैं। कई बार शोर-शराबा और विरोध भी देखने को मिला, लेकिन स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हो सका है।