कटेहरी अंबेडकरनगर
विद्युत उपकेंद्र कटेहरी की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त आम जनमानस उमस भरी गर्मी में जीना हुआ मुहाल जनता में आक्रोश।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम 8बजे से ही पावर हाउस गली में लगे खम्बे से तार फाल्ट होने से पूरा मोहल्ला अंधेरे में रहने को विवश हो गया कई बार शिकायत के बाद भी कोई भी लाइनमैन दिखाई नहीं दिया।
इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता को गर्मी का सितम झेलना पड़ा ऐसे में पावर हाउस पर तैनात एसएसओ ललित तिवारी द्वारा अपने चहेते लाइनमैन नहीं बुलाया जिनको दिन में दसों बार सेटडाउन दे कर काम कराते हैं यहाँ तक कि एसडीओ ,जेई अभिषेक गुप्ता को फोन किया गया तो वो सरकारी सीयूजी नम्वर बन्द मिला ,प्राइवेट नम्वर पर जब जेई साहब से बात हुई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया ऐसे में तथाकथित लाइनमैन को दिन में शटडाउन दिया जाता है, तो रात को कहा चले जाते यह एक बड़ा सवाल खड़े हो रहे हैं।
दिन में सिर्फ लक्ष्यमीना के चक्कर में ही तथाकथित लाइनमैन पावर हाउस पर दिखेंगे। जब रात्रि में बिजली घर पर लाइनमैन होने का बात पूछा गया तो एसएसओ ललित तिवारी द्वारा बताया गया कि दिन में फिंगर प्रिंट द्वारा लाइनमैन की हाजिरी लगती है हाजिरी लगा कर सब लोग गायब हो जाते हैं कई बार उच्च अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी दिया गया लेकिन अभी तक रात्रि में कोई लाइनमैन तैनात नहीं किया गया।इस उमस भरी गर्मी में12घण्टे से अधिक समय हो जाने के बाद भी छोटा सा फाल्ट ठीक नहीं किया गया।





